आज की ताजा खबर

    Bihar News : बिहार के सरकारी स्कूल में दवा खाने से 24 से अधिक छात्र बीमार, मचा हड़कंप, अभिभावकों ने किया हंगामा

    BNP डेस्क 2025-02-11 07:51:00 राज्य

      पूर्वी चंपारण न्यूज : बिहार के सरकारी स्कूल में दवा खाकर कई बच्चे बीमार हो गए। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में सोमवार को एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद 24 से अधिक छात्र बीमार हो गए। छात्रों की तबीयत बिगड़ने से उनके अभिभावक घबरा गए और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया। यह घटना मधुबन प्रखंड के कोइलहारा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई।

      • दवा खाकर छात्र बीमार, अभिभावकों ने किया हंगामा 

      दरअसल घटना के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ने से उनके अभिभावक घबरा गए और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया। गुस्साए अभिभावकों ने कुछ समय के लिए स्कूल के सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया. स्थिति को संभालने के लिए एक मेडिकल टीम तुरंत स्कूल पहुंची और बीमार छात्रों को इलाज के लिए मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. इलाज के बाद सभी छात्रों की हालत में सुधार हुआ. 


      • दवा लेने के बाद कई बच्चों में उल्टी और पेट दर्द की शिकायत 

      बता दे कि स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है, जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल और डीसी फोर्ट की दवा दी जा रही है। सोमवार को दवा लेने के बाद कई बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive