आज की ताजा खबर

    Bihar News : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का विशाल धरना प्रदर्शन, राशन वितरण रहेगा ठप

    प्रतिक कुमार सिंह 2025-02-10 11:49:00 राज्य

      मोतिहारी न्यूज : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंडों के डीलरों ने मोतिहारी में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नगर भवन से कचहरी चौक तक निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में डीलर शामिल हुए। इस दौरान जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

      राज्यभर में राशन वितरण ठप रहेगा

      वहीं डीलर एसोसिएशन के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लगातार झूठे आश्वासन दे रही है, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा कि हमारी आठ सूत्री मांगें पूरी किए बिना हम पीछे नहीं हटेंगे। सरकार हमारी मांगों को लेकर टाल-मटोल की नीति अपना रही है। अब हम थक चुके हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक राज्यभर में राशन वितरण ठप रहेगा।


      इस बीच बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश नेता अंबिका यादव पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं तुरकौलिया फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड प्रवक्ता विवेक सहनी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण डीलरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करेंगे।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive