Patna News : स्व सुशील मोदी मेमोरियल निशुल्क चिकित्सा शिविर में सांसद, मंत्री और विधायक ने लिया हिस्सा, लोगों की निशुल्क जांच कर दी गईं दवाएं

पटना न्यूज : बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील मोदी मेमोरियल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राजधानी के काजीपुर में किया गया। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकर प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित कई भाजपा के नेता मौजूद रहे चिकित्सा शिविर में कई रोगों का निशुल्क जांच और निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया। सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सुशील मोदी मेमोरियल चिकित्सा शिविर की तारीफ की और बिहार में बेहतर स्वास्थ्य की भी चर्चा की। साथ ही कैंसर से संबंधित निशुल्क जांच शिविर लगाने का अनुरोध आयोजकों से किया। मंत्री नितिन नवीन ने भी स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के नाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी मेमोरियल निशुल्क चिकित्सा शिविर में कई रोगों की निशुल्क जांच के साथ-साथ मुक्त दवाइयां का भी वितरण किया जा रहा है।
![]()