आज की ताजा खबर
        IPS Transfer: ट्रैफिक एडीजी और रेल आईजी को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, दो अनुमंडलों में महिला आईपीएस अधिकारी
                    BNP डेस्क
                    2025-02-09 06:08:32
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    IPS Transfer: बिहार के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं 2 आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग ने शनिवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
अभी तक यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) का पद संभाल रहे सुधांशु कुमार को अब राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) एवं आधुनिकीकरण के एडीजी की नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही वह यातायात एडीजी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। वहीं रेल आईजी पी कन्नन को आईजी आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसमें शिखर चौधरी 2020 बैच, सुश्री दीक्षा 2021 बैच, मोहिबुल्लाह अंसारी 2021 बैच, दिव्यांजली जायसवाल 2022 बैच और शिवम धाकड़ 2022 बैच शामिल हैं।
            
            
                          
                          




