Bihar News : टीचर-सिपाही समेत 9 लाख कर्मचारियों का वेतन रुका, 36 दिन से बिहार सरकार का अकाउंट फ्रीज, CM नीतीश से लेकर मंत्री तक के अटके बिल

- लांच हुआ था नया सॉफ्टवेयर
- 9 लाख से अधिक कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
पटना न्यूज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री से लेकर विधायक तक की सैलरी रुक गई है। सरकार का फ्रीज अकाउंट अब तक ठीक नहीं हो सका है. जिसकी वजह से बीते 36 दिन से सरकार के अंकाउंट से किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ है. CM नीतीश कुमार, मंत्री से लेकर विधायक तक की सैलरी रुक गई है. वहीं टीचर-सिपाही समेत करीब 9 लाख से अधिक कर्मचारियों का वेतन भी अटका है.
दरअसल सरकार ने 3 जनवरी से वेतन-बिल के भुगतान के लिए नया सॉफ्टवेयर लांच किया है. लांचिंग के साथ ही तकनीकी पेंच आ गया, जो 36 दिन बाद भी ठीक नहीं हो सका है. इससे बिल और सैलरी फंस गई है. उपमुख्यमंत्रीसम्राट चौधरी ने यह दावा किया था कि नई व्यवस्था 27 जनवरी तक ठीक हो जाएगी. धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर का अपग्रेड वर्जन रन कर रहा है. इसके बावजूद अब तक ठीक नहीं हुआ है.
बिहार सरकार का वित्तीय कामकाज CFMS (कंप्रहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) से किया जाता है. इसकी शुरुआत अप्रैल 2019 में हुई थी. इसके अपग्रेड वर्जन में समस्या आ गई है. सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से बिहार के करीब 3 लाख क्षेत्रीय कर्मचारियों, 5 लाख शिक्षकों और 50 हजार संविदा कर्मियों को दिसंबर और जनवरी का वेतन नहीं मिला है. जबकि, सचिवालय कर्मचारियों को जनवरी की सैलरी नहीं मिली है.