आज की ताजा खबर
        Patna Crime : पटना में दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप, बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक पर हमलावरों ने चलाई गोलियां
                    अमित कुमार 
                    2025-02-08 09:24:09
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    पटना न्यूज : पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे साहिल नामक युवक पर तीन हमलावरों ने गोलियां चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छोटी मंदिर के पास की बताई जा रही है।
![]()
घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और हमलावरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
            
            
 
                          
                          




