Saharsa News : जहरीली शराब से मौत होने का आरोप, परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर किया हंगामा
                                    सहरसा क्राइम : सहरसा जिले के बनगांव थाना इलाके के बसुदेवा में एक 38 वर्षीय शख्स की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया है। मृतक के परिजन ने जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज़ दिया है। मृतक की पहचान बनगांव थाना इलाके के मुरली बसंतपुर पंचायत अंतर्गत वसदेवा वार्ड 03 नवासी जीरो मुखिया के पुत्र 38 वर्षीय ललन मुखिया के रूप हुई है। मृतक के परिजन ने बताया कि ललन गांव में ही खेती बाड़ी और मखाना का कारोबार किया करता था।
![]()
5 दिन पहले ही वह छत्तीसगढ़ गया था जहां मखाना के कारोबार मे करीब ढाई लाख का नुकसान हो गया। जिस को लेकर गम में वह नशा करने लगा। शुक्रवार को गांव में ही एक महिला से उसने 100 रूपये मे पॉलिथीन में पैक वाला पदार्थ ख़रीदा और उसका पेमेंट ऑनलाइन मोबाइल से ही किया। मृतक का बड़ा साला कपल मुखिया ने दावा किया कि जहरीली शराब पीने से उसकी जान गयी है। पुलिस प्रशासन से इसकी जांच करवाने की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक़ सड़क जाम होने से यातायात भी काफी प्रभावित हुई। घटना की सूचना के बाद बनगांव थाना के थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी और सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि एक शख्स की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण पता चल सकेंगे।
            
            
 
                          
                          




