Motihari News : हंगामा, बवाल, लाठीचार्ज और बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने गई पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की
                                    मोतिहारी न्यूज : मोतिहारी शहर में आज उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जब अतिक्रमणकारियों की कार्यशैली से आजिज होकर जिला प्रसाशन की टीम सैकड़ों पुलिसकर्मियों, बुलडोजर व अधिकारियों की फौज के साथ शहर की हृदयस्थली पर अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने के लिए पहुंची। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जब पुलिस की बात नहीं मानी तो अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए आज शहर की अतिक्रमित लगभग तीस दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया।
![]()
अतिक्रमणकारियों का हंगामा,बवाल, लाठीचार्ज और बुलडोजर
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने भी जमकर बवाल व हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां चटकाई और हंगामा कर रहे लोगों में से कुछ को पकड़ लिया। इस दौरान एक दुकानदार हंगामा करते करते बेहोश भी हो गया। दरअसल मोतिहारी नगर परिषद जब से नगर निगम बना है तब से शहर में विभिन्न योजनाएं शहर व निगम क्षेत्र में लागू कर रही है और शहर को जाममुक्त,सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में शहर के बीचोबीच स्थित मोतीझील जिसे शहर की हृदयस्थली कहा जाता है। उसपर दर्जनों अवैध दुकानदारों का कब्जा था। जिसको हटाने के लिए जिला प्रसाशन लगातार प्रयास कर रहा था और हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में इन दुकानदारों को दूसरा जगह भी आबंटित कर चुका था। फिर भी ये दुकानदार वहां से अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। जिसके बाद आज इस बुलडोजर की कार्रवाई हुई है.
![]()
30 अतिक्रमित दुकानों पर चला बुलडोजर
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इस कार्रवाई को किया गया है। मोतीझील किनारे लगभग तीस दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा किया था और बार बार आग्रह के बावजूद वे लोग अतिक्रमण को नहीं हटा रहे थे। जिससे विकास कार्य बाधित हो रहा था। जबकि इन दुकानदारों को दूसरी जगह जमीन भी अलोट कर दी गई है। फिर भी ये लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लगभग तीस अतिक्रमित दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है।
            
            
 
 
                          
                          




