आज की ताजा खबर

    Bihar Politics : 'तेजस्वी को CM बनाकर रहेंगे' उपेंद्र कुशवाहा बोले-लालू यादव जितना नाम लेंगे, उतना नुकसान होगा

    अमित कुमार 2025-02-06 09:30:00 राज्य

      पटना न्यूज : दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस बार लोगों में गुस्सा था और अरविंद केजरीवाल उस गुस्से को नहीं संभाल पा रहे थे। यही कारण है कि जो एग्जिट पोल आया है, वह यह बता रहा है कि इस बार वहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 


      लालू यादव के द्वारा नालंदा में लोगों से अपील किए जाने पर तेजस्वी यादव की सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि जितना नाम लेंगे उतना नुकसान होगा। उनको बोलने दीजिए उनके बोलने से बिहार की जनता कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में राहुल गांधी के शामिल होने और कार्यक्रम में उनके पुत्र को सम्मान नहीं मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी हो या कांग्रेस हो। इनको दलित महादलित के सम्मान से कोई मतलब नहीं है। इनको उत्थान से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ और सिर्फ यह लोग दिखाने के लिए कार्यक्रम करते हैं।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive