आज की ताजा खबर

    Bihar Politics : 'हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे' जीतनराम मांझी ने इतनी सीटों की कर दी डिमांड, बढ़ा दी नीतीश-BJP की टेंशन

    BNP डेस्क 2025-02-03 08:38:48 राज्य

      पटना न्यूज : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी एक तरफ एनडीए नेताओं को भोज खिला रहे हैं। दूसरी ओर प्रेशर पॉलिटिक्स में भी लगे हैं। बीते दिनों जीतनराम मांझी के आवास पर 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत तमाम घटक दलों के नेताओं ने शिरकत की. वहीं जीतनराम मांझी ने जहानाबाद में 20 से अधिक सिटों की डिमांड कर एक बार फिर से बीजेपी और नीतीश कुमार की टेंशन को बढ़ा दिया है। मांझी ने कहा है कि इस बार वह हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे।

      जीतनराम मांझी की 20 से अधिक सीटों की डिमांड 

      दरअसल बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मांझी प्रेशर पॉलिटिक्स में लगे हैं। जीतन राम मांझी अपनी हम पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए एनडीए पर दबाव बना रहे हैं। जहानाबाद के घोषी में हम पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से एनडीए से ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी अपना पूरा हिस्सा लेगी। अगर हमको चार रोटी है और एक ही रोटी का हिस्सा मिलता है, तो हम कोना लेकर नहीं रहेंगे बल्कि हम एक रोटी मांगेगे। अपना पूरा हिस्सा मांगेंगे। मांझी ने कहा कि 20 से ज्यादा सीट मिलेगा तब न 20 सीट जीतेंगे।


      नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं

      वहीं जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। विपक्ष के लोग उन पर आरोप लगाते हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक में नीतीश कुमार के बेटे निशांत के आने का भी स्वागत किया है और कहा कि निशांत युवा हैं, उन्हें बिल्कुल मौका मिलना चाहिए।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive