Bihar Politics : कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने की खुदकुशी, परिजनों से मिलने पहुंचे शाहनवाज हुसैन

- परिजनों से मिलने पहुंचे शाहनवाज हुसैन
- कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी
पटना न्यूज : बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र ने खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर मातम का माहौल पसरा है। इस बीच भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी शकील अहमद खान के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने इस घटना को लेकर दुख जताया है और कहा कि यह बहुत बड़ी दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शकील अहमद खान साहब पटना में नहीं है और उनके पुत्र अयान ने खुदकुशी कर ली है। इसकी जानकारी मिलने पर वह उनके घर आए थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल रहा है कि आयन ने क्यों खुदकुशी की लेकिन ऐसा लगता है कि पढ़ाई का दबाव और करियर को लेकर उसने खुदकुशी की है। परंतु जो भी है जांच का विषय है और यह बहुत ही दुखद घटना है।
बता दें कि बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 17 वर्षीय ने अयान ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। आज सुबह लोगों ने अयान का शव कमरे में लटका हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने बेटे को मंच पर राहुल गांधी से मिलवाया था। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।