आज की ताजा खबर
        Patna News : लखनीबीघा सरिया चोरी कांड में दो और अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
                    अमित कुमार 
                    2025-02-02 12:47:46
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    - सरिया चोरी कांड में दो और अपराधी गिरफ्तार
 
पटना न्यूज : लखनीबीघा सरिया चोरी कांड में दो और अपराधी गिरफ्तार हुआ है। चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। 25 जनवरी 2025 को खगौल थाना क्षेत्र के लखनीबीघा में चार अपराधियों द्वारा लोहे की सरिया (छड़) चोरी की घटना दर्ज की गई थी।
पुलिस ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उसके पास से चोरी की गई लोहे की सरिया बरामद कर ली गई है। दो अन्य मामलों में चोरी की गई दो बाइक भी बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक-01, दानापुर भानुप्रताप सिंह ने बयान दिया है।
            
            
                          
                          




