Patna News : पुलिस का एक्शन, सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला सनी उर्फ छोटे सरकार गिरफ्तार
                                    - गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का बयान
 - कहां से हुई गिरफ्तारी?
 
पटना न्यूज: बिहार में इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और फायरिंग के वीडियो वायरल होने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हथियारों के साथ दिखे अपराधी सनी उर्फ छोटे सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
![]()
दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह पिस्तौल और राइफल के साथ फायरिंग कर रहा था। तस्वीर वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनी उर्फ छोटे सरकार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी राइफल, एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला है।
दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सनी उर्फ छोटे सरकार के खिलाफ शाहपुर थाना में पहले से दो मामले दर्ज थे। इसके अलावा, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी सोशल मीडिया पर "किंग ऑफ दियारा" नामक अकाउंट के जरिए गैंग में नए लोगों की भर्ती करता था। पूछताछ के दौरान उसने कबूला कि वह सारण जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शंभू को के गिरोह का सदस्य है।
![]()
पुलिस ने इसे शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
            
            
 
 
                          
                          




