Motihari News : टेंपो और बस में जबरदस्त टक्कर, ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर
                                    - बस और टेंपो की आमने सामने जबरदस्त टक्कर
 
मोतिहारी न्यूज : मोतिहारी में एक बार फिर कोहरे ने कहर ने बरपाया है। घने कोहरे के कारण टेंपो और बस में जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमें टेंपो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं टेंपो सवार 3 यात्री घायल हैं।
![]()
घटना पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की है। जहां टेंपो पर यात्रियों को बैठाकर रामगढ़वा से सुगौली/छपवा के लिए जा रहे थे। तभी घने कोहरे के कारण सुगौली के डाक बंगला चौक के समीप बस और टेंपो की आमने सामने में जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें टेंपो के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। इसमें टेम्पू चालक अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस टेंपो में सवार दो महिला और एक पुरुष की भी हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।
![]()
घटना की सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस घटनास्थल पर जाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा है। और घायलों को इलाज हेतु मोतिहारी भेज दिया गया। मुरला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू साह ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है। और मृतक का परिवार काफी गरीब है। अमित कुमार टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इसके असामयिक के निधन से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मुखिया प्रतिनिधि बब्लू साह ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।
            
            
 
  
                          
                          




