Bihar News : कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आया युवक, भेजा गया जेल, पिता ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बताया
                                    बिहार न्यूज : वारिसलीगंज थाना में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक थाने में घुसकर एक दारोगा समेत सिपाही से मारपीट करने लगा। युवक ने दारोगा और सिपाही को जख्मी कर दिया। बाद में युवक को हिरासत में लेकर जख्मी पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र पंकज कुमार शनिवार की सुबह अचानक थाना पहुंचकर थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा। प्रोविशनर दारोगा जयप्रकाश कुमार ने युवक को अन्य कुर्सी पर बैठने को कहा, जिसपर पंकज भड़क गया और पेड़ की टहनी से दोनों पुलिस कर्मियों को मारने पर लगा। उसने बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे सिपाही अनुज कुमार की भी पिटाई कर दी। देखते ही देखते दारोगा जयप्रकाश कुमार एवं सिपाही अनुज कुमार जख्मी हो गए, जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में करवाया गया। बाद में अन्य पुलिस कर्मी ने मिलकर युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पंकज कुमार, पिता मनोज चौधरी बताया। उधर, युवक के पिता ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और थाना में जाकर हंगामा किया होगा। पुलिस के साथ मारपीट करने वाला आरोपित युवक पंकज थाना चौक के पास मिठाई दुकान पर कार्य करता है।
            
            
                          
                          




