Bihar News : एक - दूसरे के खिलाफ जमकर चलाए लाठी और डंडे, छोटा भाई फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
                                    पटना क्राइम : अभी अभी पटना सिटी के खजेकला इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। मामूली विवाद में भाई- भाई का रिश्ता तार- तार हो गया और दोनों सहोदर भाइयों की जंग में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद छोटा भाई फरार हो गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
![]()
जानकारी के अनुसार, पटना सिटी खाजेकला थाना क्षेत्र के शीश महल हमाम पर इलाके में आपसी विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर लाठी और डंडे का इस्तेमाल किया। इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसके सिर से अनवरत खून बहने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया। हमला करने के बाद छोटा भाई भाग गया। इधर, आननफानन में परिजन घायल को अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन करने जुट गई। पुलिस ने बताया कि हमला करने के बाद छोटा भाई फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और डॉग स्क्वाइड की भी मदद ली जा रही है।
            
            
 
                          
                          




