BIHAR CRIME : पटना में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की लूट, भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात से मचा हड़कंप
                                    - ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की लूट
 - ग्राहक बनकर आए पर कनपटी पर पिस्टल सटाकर लूटे लाखों के गहने
 - शो रूम के मालिक और सिटी एसपी ने कहा
 
पटना न्यूज : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर समाने आ रही है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पटना पुलिस को चैलेंज कर दिया। दानापुर में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर करीब 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और कैश लूट लिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने 50 लाख रुपए के सोने के जेवरात लूट लिए.
![]()
साथ ही 27 हजार रुपए नगद भी लेकर चले गए। घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी पश्चिमी, एएसपी भानू प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. शॉ़प के मालिक निखिल ने भी पुलिस को बताया कि करीब 40-50 लाख के जेवरात और 27 हजार रुपए की नकद राशि लूटी गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ग्राहक बनकर दुकान के अंदर आए और उन्होंने कुछ रिंग दिखाने की बात कही। इसके बाद दुकान के स्टाफ ने उनको रिंग दिखाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक आरोपी ग्राहक ये यह कहा कि मैं अपनी भाभी को लेकर आता हूं और वह बाहर गया और उसके बाद तीन चार लोग अचानक से दुकान के अंदर आए और रिवॉल्वर दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही यह लूटरे चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले जाने लगे,लेकिन बाद में यह आभास हुआ कि इसकी कीमत अधिक नहीं है तो उसे छोड़ गए।
जीवा ज्वैलरी शो रूम के मालिक निखिल ने बताया कि अपराधियों ने शॉप में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को डराया-धमकाया और 50 लाख के जेवरात और 27 हजार रुपए नकद लूटकर मौके से फरार हो गए. सभी अपराधी मुंह पर नकाब पहने हुए थे और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. वहीं सिटी एसपी वेस्ट एसआर सरथ ने इस घटना को लेकर बताया कि दोपहर 12 बजे के लगभग कुछ हथियार बंद बदमाशों ने शगुना मोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में लूट की है. कुछ संदिग्ध लोगों का हम लोग पीछा कर रहे हैं. बैरिके़डिंग करके इलाके की जांच भी का जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. लूट कितने की हुई इसकी जांच की जा रही है।
            
            
 
                          
                          




