Saharsa News : परिजनों के दबाव से बचने के लिए रची फर्जी कहानी, पुलिस ने दो लाख रुपये फर्जी लूट का किया खुलासा
                                    - सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच-पड़ताल शुरू
 - लूट की फर्जी कहानी रची गई थी
 
सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां जिले के सदर थाना पुलिस ने एक और फर्जी लूट का खुलासा किया है। अपने बच्चों से बचने के लिए एक फर्जी लूट की कहानी रची थी। लेकिन घटना के दो घंटे के भीतर ही घटना की सच्चाई सामने आ गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व डीआईयू की टीम ने मामले का खुलासा किया।
दरअसल बिहरा थाना क्षेत्र के दोरमा निवासी भुलन साह, जो कानपुर में रहकर ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुजुर्ग के बच्चे और परिजन रूपया देने के लिए दबाव बनाते थे। जिससे बचने के लिए उन्होंने एक फर्जी लूट की कहानी रची। पीड़ित ने सिसई-नंदलाली समीप दो लाख रुपये लूट की सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर छानबीन की। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच-पड़ताल शुरू किया गया।
पुलिस ने जब भुलन साह से सच्चाई बताने को कहा तो उन्होंने कहा कि रूपया देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसलिए कहानी रची कि अब जब रूपया लूट हो गया तो रूपया कहां से देगें। जबकि बुजुर्ग के पास एक भी रूपया नहीं था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि लूट की फर्जी कहानी रची गई थी। उद्भेदन कर लिया गया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बुजुर्ग ने पूछताछ में सच्चाई बताया कि रूपया के लिए दबाव से बचने के लिए कहानी रची थी। जानकारी हो की इससे पहले भी सदर थाना करीब चार फर्जी लूट कांड का खुलासा कर चुकी है।
            
            
                          
                          




