आज की ताजा खबर

    Bihar Crime : एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बांका, मुजफ्फरपुर, गया और पटना में दबोचे गए कुख्यात, असलहा और कारतूस बरामद

    BNP डेस्क 2025-01-30 17:10:44 राज्य

      बिहार क्राइम : बिहार पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। बांका, मुजफ्फरपुर के टॉप 10 अपराधी समेत चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया। 

      बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर का टॉप 10 अपराधी सोनू कुमार उर्फ सानू को सदर थाना क्षेत्र से दबोच लिया। उसके विरुद्ध सकरा थाना क्षेत्र में लूट, डकैती और आर्म्स का मामला दर्ज है। वहीं बांका जिला के टॉप 10 अपराधी मिथुन यादव उर्फ प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच गोली और तीन मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार वह साहेबपुर कमाल क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम की फिराक में था। इसकी सूचना मिलते ही बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने अमरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध मुंगेर और बांका जिले के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।


      पटना जिले का कुख्यात चंदन कुमार उर्फ चंदन साह को पटना सिटी में मलासलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला के आदर्श कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धर दबोचा। उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गया जिले का अपराधी अवधेश कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने चाकंद थाना क्षेत्र में छापेमारी करके अवधेश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक नाली रेगुलर बंदूक, तीन कारतूस, एक छर्रा बरामद किया गया। वह फर्जी आर्म्स लाइसेंस इस्तेमाल कर रहा था।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive