Katihar News : सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा उसूलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, व्यवसायियों की शिकायत पर एक्शन में थाना प्रभारी
                                    कटिहार न्यूज : सरस्वती पूजा के नाम अवैध चंदा वसूली से परेशान नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोहल्ले के मेडिकल दुकानदारों और पैथोलजी लैब के संचालकों का धैर्य जवाब दे दिया। सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय मेडिकल दुकानदार और पैथोलॉजी लैब के संचालक थाना पहुंच गए और थाना प्रभारी से अपनी समस्या बताई। कहा कि जब भी कोई पूजा होती है तो स्थानीय पूजा क्लब के सदस्यों द्वारा मनमाना चंदा मांगा जाता है। उनके हिसाब से चंदा नहीं देने पर मारपीट की जाती है। हम लोग शहर के विभिन्न इलाके में रहते हैं और विनोदपुर
![]()
मोहल्ले में व्यवसाय करते हैं। इसलिए विरोध नहीं कर पाते हैं। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा। थाना प्रभारी ने व्यवसायियों को तत्काल समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया और अवैध रूप से चंदा लेने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
            
            
 
                          
                          




