Bihar News : पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर मारने वाले जेडीयू सांसद का पुतला दहन, छात्र राजद बोली-यह जंगल राज नहीं है
                                    - यह जंगल राज नहीं है, सांसद अजय मंडल का पुतला दहन
 
भागलपुर न्यूज : भागलपुर सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों से की गई गुंडागर्दी को लेकर विरोध का दौर शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ बिहार में विपक्ष के नेताओं ने सांसद को गुंडा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं अब भागलपुर में सांसद अजय मंडल का पुरजोर विरोध हो रहा है।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सामने छात्र राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय मंडल का पुतला दहन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र राजद के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सांसद ने पत्रकारों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया है। यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है।
![]()
नेताओं ने सांसद को चरित्रहीन और भ्रष्टाचारी भी बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से जदयू और भाजपा के लोग जंगल राज की दुहाई देते हैं। आज वह कहां है, क्या यह जंगल राज नहीं है। जहां एक सांसद पत्रकार पर हमला करता है सोचिए वह सांसद है आम लोगों के साथ किस तरह से व्यवहार करता होगा।
![]()
बता दें कि कल दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश के आगमन की सूचना पर खबर संकलन कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित के साथ जदयू के सांसद अजय मंडल ने मारपीट की और मां बहन की गालियां दी। सांसद ने गरिमा को ताड़ ताड़ कर दिया। पत्रकार को दौड़ाकर जमीन पर गिराकर मारा और जान से मारने की धमकी दी।
            
            
 
 
                          
                          




