आज की ताजा खबर

    Araria News : स्कूल की छात्रा को भेज दिया था अश्लील मैसेज, आरोपी शिक्षक को DPO ने किया सस्पेंड

    bnp Desk 2025-01-29 08:17:19 राज्य

      अररिया न्यूज : बिहार के अररिया में गुरु और शिष्या का रिश्ता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक अपनी छात्रा को अश्लील मैसेज भेजा करता था. अब शिकायत के बाद गुरूजी सस्पेंड हो गए। मामला अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के एक हाई स्कूल के बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी का है.

      छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सस्पेंड 

      दरअसल बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी को 10वीं कक्षा की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. शिकायत मिलने के बाद डीपीओ ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. निलबित शिक्षक को प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी में योगदान का निर्देश दिया गया है. 23 जनवरी को ही उसे निलंबित करने का अनुशंसा की गई थी. जिस पर डीपीओ स्थापना रविरंजन ने मंगलवार को मुहर लगा दी.


      बताया जाता है कि बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी ने पिछले हफ्ते आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। मैसेज देखने के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी. इसके बाद 20 जनवरी को स्कूल में हंगामा हुआ। हंगामे के बाद डीपीओ स्थापना रविरंजन ने नरपतगंज बीईओ को जांच का जिम्मा दिया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी शिक्षक मांझी को सस्पेंड करते हुए सिकटी बीआरसी में योगदान देने का आदेश दिया। 

      शिक्षक ने कबूली अपनी गलती, गलती से मैसेज भेज दिया था

      मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल नरपतगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण सुमन की दी. बीईओ शिव नारायण सुमन ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने छात्रा के अभिभावक और स्थानीय लोगों के सामने शिक्षक विमल कुमार मांझी से पूछताछ की। इस दौरान मांझी ने अपनी गलती मान ली. शिक्षक ने बताया कि उन्होंने गलती से मैसेज भेज दिया था। इसके बाद 21 जनवरी को स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने एक लिखित आवेदन बीईओ को दिया। इस आवेदन के आधार पर बीईओ ने मांझी को निलंबित करने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की। अब डीपीओ स्थापना रविरंजन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive