आज की ताजा खबर
Bihar News : बिहार और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दोनों कुख्यात को हरियाणा से दबोचा, दोनों पर एक- एक लाख के इनामी
BNP डेस्क
2025-01-28 17:07:28
राज्य

पटना , न्यूज : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उत्तराखंड और बिहार के अंतर्राज्यीय इनामी सोना लुटेरा राहुल कुमार और उसके साथी प्रियदर्शी यादव को हरियाणा जिला के कृष्ण घाट से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। दोनों पर एक- एक लाख रुपया का इनाम था।
राहुल कुमार बेगूसराय के बखरी थाना के शकरपुरा का रहने वाला है, जबकि प्रियदर्शी यादव समस्तीपुर के अनगार घाट का रहने वाला है। अंतर्राज्यीय अपराधी राहुल कुमार के विरुद्ध देहरादून, पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित दस कांड दर्ज हैं।