आज की ताजा खबर

    Patna News : पटना जंक्शन पर भारी बवाल, एसी बोगी पर जनरल यात्रियों का कब्जा, नहीं खुले गेट

    अमित कुमार 2025-01-28 13:22:27 राज्य

      पटना न्यूज : पटना जंक्शन से एक बहुत ही विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है। आज पटना जंक्शन से 7:30 बजे दिल्ली को जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर पहुंची, जहां एसी बोगी को आम लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। ट्रेन के गेट को भर दिया गया। 


      टिकट लेकर सफर करने वाले यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। कुछ बोगियों के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया था। यात्रियों द्वारा गेट को पीटा जा रहा था। मगर कोई भी पुलिस कर्मी जीआरपी आरपीएफ वहां पर मौजूद नहीं था। जिस कारण से कई यात्रियों की आज ट्रेन छूट गई। 

      कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं


      इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. पटना जंक्शन पर जब इसकी शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से की गई तो गेट पर ताला लगा हुआ था. संपूर्ण क्रांति व विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच में नहीं घुसने व ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने पटना जंक्शन पर हंगामा किया. नाराज यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्टेशन के निदेशक के चैंबर में पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिले.

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive