Bihar Politics : नीतीश कुमार को बड़ा झटका, दशरथ मांझी के बेटे और अली अनवर समेत कई नेता बड़े नेता कांग्रेस में शामिल
                                    दिल्ली न्यूज : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेरा और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. कांग्रेस ने कहा है कि इन लोगों के पार्टी में शामिल होने के बाद बिहार में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी.
कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल
दरअसल पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी और 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी कांग्रेस में शामिल हो गए। इनके साथ कुछ अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर जेनरल और मशहूर हार्ट सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, माउंटमैन दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी, पूर्व सांसद और पसमांदा मुस्लिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर, प्रजापति कुम्भकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निखत अब्बास, लेखक फ्रैंक हुजूर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
अली अनवर अंसारी जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और वो अप्रैल 2006 से दिसंबर 2017 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं, जून 2023 में 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने जेडीयू की सदस्यता ली थी। लेकिन हाल ही में 18 जनवरी को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में के दौरान भागीरथ मांझी की मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई थी। राहुल गांधी ने उन्हें सम्मानित किया था। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अली अनवर अंसारी और भगीरथ मांझी के कांग्रेस जॉइन करने को लेकर एक बड़ा बदलाव कहा जा रहा है।
            
            
                          
                          




