Patna News : विधायक गोपाल रविदास के अपमान पर भाकपा माले का विरोध मार्च, नीतीश कुमार को बताया तानाशाह, मांगा इस्तीफा
                                    - विधायक को अपमान पर भाकपा माले का विरोध मार्च
 - नीतीश कुमार को बताया तानाशाह, मांगा इस्तीफा
 
पटना न्यूज : फुलवारी शरीफ कुरथौल में विधायक गोपाल रविदास को अपमानित करने व नए स्कूल भवन का उद्घाटन करने से रोकने के खिलाफ भाकपा माले ने सोमवार को ईसापुर से विरोध मार्च निकाला और शहीद भगत सिंह चौक पर सभा करके दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने सरकार को चेतावनी देने का बिगुल बजा दिया.
![]()
विरोध मार्च में शामिल नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेडीयू और भाजपा के नेता कार्यकर्ता गुंडे की भाषा में विधायक को उनके फंड की राशि से निर्माण किए स्कूल का उद्घाटन करने से रोका और उनका जाति के नाम लेकर अपमानित किया और धक्का-मुक्की की. नेताओं ने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम आगामी चुनाव में जनता करेगी. सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ध्रुव यादव ने भी कहा कि बिहार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. राज्य में दलितों का लगातार अपमान किया जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को तानाशाह करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में दलित विधायक के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार सामंती मानसिकता को दर्शाता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अब बिहार में दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक को अपमानित करने वालों की गिरफ्तारी जल से जल्द नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाया जायेगा.
            
            
 
                          
                          




