आज की ताजा खबर
Bihar Politics : राजद सांसद मीसा भारती दानापुर सिविल कोर्ट में हुईं पेश, जानें पूरा मामला
अमित कुमार
2025-01-27 12:05:04
राज्य

- मीसा भारती दानापुर सिविल कोर्ट में हुईं पेश
पटना न्यूज : पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती आज दानापुर सिविल कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश हुईं। इस मामले में मीसा भारती फिलहाल जमानत पर हैं। कोर्ट में मामला खारिज करने के लिए आवेदन दिया है।
इस दौरान मीसा भारती ने बताया कि यह चुनाव से जुड़ा मामला है, जिसमें उन्होंने बिना अनुमति रोड शो किया था। इस मामले में अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय ने आरोपित को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। इसी आदेश का सम्मान करते हुए मीसा भारती आज कोर्ट में पेश हुई हैं।
![]()
2019 में मनेर थाना में मामला दर्ज हुआ था और जांच के बाद संबंधित पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद मीसा भारती को न्यायालय से जमानत मिल गई थी और मामला तब से लंबित है। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।