आज की ताजा खबर

    Darbhanga Crime : दरभंगा में हुई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

    desk 2025-01-27 07:23:18 राज्य

      दरभंगा न्यूज : बिहार में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। दरभंगा में पुलिस और अपराधियों में भिड़ंत हुई है, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है। घायल अपराधी का पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच में में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की घटना रविवार की रात में कमतौल थाना इलाके में हुई है। 

      दरभंगा में मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

      दरअसल रविवार की देर रात दरभंगा के कमतौल थाना इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। डीएसपी सदर अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जख्मी एक अपराधी शुभम का इलाज चल रहा है। उससे पूछताछ के बाद जानकारी दी जाएगी।


      पुलिस गश्ती दल पर अपराधियों ने की फायरिंग

      मिली जानकारी के मुताबिक देर रात कमतौल थाना की पुलिस गश्ती कर रही थी इस दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस के तरफ से हुई जबाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी जख्मी अपराधी का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस जख्मी अपराधी का इतिहास खंगालने में लगी है।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive