Katihar News : पेड़ की टहनी काटने को लेकर दो परिवार में मारपीट, चाचा और भतीजे समेत छह घायल, चार की स्थिति गंभीर

कटिहार न्यूज : कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के महेशपुर गांव में एक पेड़ की टहनी को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें चाचा और भतीजा समेत छः लोग घायल हो गए। जिसमें चार की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार घर के ऊपर का दीवार दिया गया था। जिसमें पड़ोसी के घर के बगल से एक पेड़ की टहनी थी। जिसको काटने पर दोनों पक्षों में तूं - तूं, मैं- मैं होने लगी, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर ताकत की आजमाईश की। मारपीट में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष का दो लोग घायल हो गए । सभी घायल को ग्रामीणों द्वारा कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से बिट्टू कुमार शाह, अनिरुद्ध शाह, छोटू कुमार , प्रीति कुमारी की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर किया कर दिया गया। मां रूपा देवी का इलाज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के रीना देवी पति विजय शाह बाल्थी महेशपुर निवासी का रेफर किया गया। विजय शाह का इलाज किया गया। इस मौके पर कुर्सेला पुलिस इलाज करने के दौरान मौजूद थी। डॉक्टर ध्रुव पांडे ने बताया कि मारपीट का मामला आया । सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है चार की स्थिति गंभीर थी।जिसे रेफर कर दिया गया है।
![]()