आज की ताजा खबर
        Sheohar News : देशभक्ति के रंग में रंगा शिवहर, युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
                    नवीन पांडे 
                    2025-01-25 07:57:49
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    शिवहर न्यूज : खबर शिवहर से है, जहां देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भभाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद किया गया। शिवहर जिले में पहली बार नगर सभापति राजन नन्दन सिंह के नेतृत्व में 1 हजार से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवकों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
ताकि लोगों को राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो सकें। सभापति राजन नन्दन सिंह ने बताया है कि देश की आन-बान और शान है तिरंगा। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जिले के युवा हाथों में तिरंगा लेकर बाइक पर सवार होकर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।
            
            
                          
                          




