आज की ताजा खबर
        Katihar News : सड़क पर रोक चालकों को माला पहनाया और हाथ जोड़कर हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की गुजारिश
                    रतन कुमार 
                    2025-01-23 15:21:06
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    कटिहार न्यूज : कटिहार यातायात प्रशासन की ओर से लगातार हेलमेट पहनने को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला कर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद कई चालक बिना हेलमेट पहने ही बाइक चला रहे हैं। वैसे बाइक चालकों को हेलमेट पहनाने को लेकर यातायात प्रशासन की ओर से एक मुहिम चलाई गई। जहां यातायात प्रशासन बिना हेलमेट पहने बाइक चालक से जुर्माना नहीं बल्कि उन्हें माला पहनाकर हेलमेट पहनने का अनुरोध किया। इस मुहिम के माध्यम कई बाइक चालक को यातायात प्रशासन की ओर से माला पहनाकर हेलमेट लगाने को लेकर अपील की गई।
![]()
            
            
 
                          
                          




